Megamenu

Last Updated : 13-07-2020

राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए)

राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत सोसायटी के रूप में पंजीकृत एक स्वायत्त निकाय है। यह राष्ट्रीय कौशल अर्हता ढांचा (एनएसक्यूएफ) और संबद्ध गुणवत्ता आश्वासन तंत्र को आधार प्रदान करता है जो देश में कौशल पहलों में सामंजस्य स्थापित करता है।

दिनांक 06 जून, 2013 की राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, एनएसडीए को निम्नलिखित कार्यों का निर्वहन करने का अधिदेश है:

  • 12वीं पंचवर्षीय योजना में की गई परिकल्पना के अनुसार और उससे इतर कौशल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी संभावित कदम उठाना।
  • विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, एनएसडीसी और निजी क्षेत्र के बीच कौशल विकास के दृष्टिकोण में समन्वय और सामंजस्य स्थापित करना।
  • क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गुणवत्ता एवं मानक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएसक्यूएफ को आधार प्रदान करना और उसका संचालन करना।
  • राज्य कौशल विकास मिशनों के लिए नोडल एजेंसी बनना।
  • बहुपक्षीय एजेंसियों सहित अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों जैसे विभिन्न स्रोतों और निजी क्षेत्र से कौशल विकास के लिए अतिरिक्त बजटीय संसाधन जुटाना।
  • कौशल विकास स्कीमों की प्रभावकारिता का आकलन करने के लिए मौजूदा स्कीमों का मूल्यांकन करना तथा उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई करने का सुझाव देना।
  • कौशल विकास से संबंधित एक राष्ट्रीय डेटा बेस का सृजन एवं रखरखाव करना, जिसमें एक गतिशील श्रम बाजार सूचना प्रणाली (एलएमआईएस) का विकास शामिल है।
  • पक्षपोषण के लिए सकारात्मक कार्रवाई करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि वंचित और उपेक्षित समूहों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और दिव्यांगों की कौशलीकरण जरूरतों का ध्यान रखा जाए।
  • भारत सरकार द्वारा इसको सौंपे गए अन्य किसी कार्य का निर्वहन करना।

राष्ट्रीय कौशल अर्हता ढांचा (एनएसक्यूएफ)

दिनांक 27 दिसंबर, 2013 की राजपत्र अधिसूचना अनुसार राष्ट्रीय कौशल अर्हता ढांचा (एनएसक्यूएफ) अर्हता को ‘’मूल्यांकन एवं वैधीकरण प्रक्रिया का एक औपचारिक परिणाम जोकि किसी सक्षम निकाय द्वारा निर्धारित करने पर कि किसी व्यक्ति ने निर्धारित मानक के अनुसार शिक्षण परिणामों को प्राप्त कर लिया है’’, के रूप में परिभाषित किया है।

एनएसक्यूएफ, राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (एनएसडीए) में स्थित है तथा इसे राष्ट्रीय कौशल अर्हता समिति (एनएसक्यूसी) के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है। एनएसक्यूसी के लिए एक स्थायी सचिवालय एनएसडीए में स्थापित किया गया है।

राष्ट्रीय कौशल अर्हता ढांचा (एनएसक्यूएफ) की राजपत्र अधिसूचना pdfडाउनलोड

अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.nsda.gov.in/देखें।